For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Cancer Awareness Camp : जागरूकता के अभाव में बढ़ रही है कैंसर के मरीजों की संख्या

02:07 AM Jan 12, 2025 IST
cancer awareness camp   जागरूकता के अभाव में बढ़ रही है कैंसर के मरीजों की संख्या
झज्जर जिला मुख्यालय पर प्रैसवार्ता को संबोधित करते डॉ.सरिता और डॉ. संजीव कुमार।-हप्र
Advertisement

झज्जर, 11 जनवरी (हप्र) : जागरूकता के अभाव में देश के अंदर कैंसर के मरीजों (Cancer Awareness Camp) की संख्या में निरन्तर वृद्धि होती जा रही है। कैंसर एक साइलेंट किलर (Cancer is a silent killer) का रोल प्ले करता है और कैंसर के दस प्रतिशत मरीजों की संख्या वंशानुगत भी होती है। यह कहना है दिल्ली मैक्स हॉस्पिटल से आए कैंसर विशेषज्ञ डॉ. संजीव कुमार और महिला चिकित्सक डॉ.सरिता कुमारी का। यह आज झज्जर जिला मुख्यालय पर आयोजित एक प्रैसवार्ता को संबोधित कर रहे थे।

Advertisement

Cancer Awareness Camp : कैंसर के कारण बताये

इन दोनों ने ही मीडिया के सामने कैंसर को लेकर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि कैंसर की मुख्य वजह तम्बाकू,अत्याधिक शराब का सेवन तो होता ही है, साथ ही इसकी मुख्य वजह मोटापा और हमारा लाइफ स्टाइल भी है।

आज देश में कैंसर के मरीजों की हालत यह है कि जागरूता के अभाव में उन्हें अपने शरीर के कैंसर का पता ही चौथे चरण में चलता है और तब तक कहानी पूरी तरह से बिगड़ चुकी होती है। इसलिए हमें इससे सावधान रहने के साथ-साथ इसके प्रति जागरूकता भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय पर हर माह उन द्वारा परामर्श के लिए ओपीडी रखी गई है। उन्होंने यह भी बताया कि गाइनोक्लोजिकल कैंसर महिलाओं में सबसे सामान्य कैंसर में से एक है और यह एक महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या है।

Advertisement

Cancer Awareness Camp : इन लक्षणों के नजरअंदाज़ न करने की सलाह

झज्जर में इन ओपीडी सेवाओं की शुरुआत से, लोगों को जल्द निदान और हस्तक्षेप के महत्व के प्रति जागरूक होने की आवश्यकता है। निचले पेट में दर्द, सूजन, कब्ज, असामान्य रक्तस्राव, बार-बार पेशाब की आवश्यकता जैसे लक्षणों को अनदेखा नहीं करना चाहिए।

कैंसर का जल्द पता लगाने और निदान से उपचार में सफलता की संभावना अधिक होती है। ऑन्कोलॉजी के क्षेत्र में हालिया प्रगति के साथ, कम से कम इनवेसिव प्रक्रियाएं मरीजों को कई लाभ प्रदान करती हैं, जैसे पोस्ट-ऑपरेटिव दर्द में कमी, अस्पताल में कम रुकने का समय, तेजी से ठीक होना और कम जटिलताएं।

कैंसर के खतरे से जुड़ा है शराब का सेवन

पटियाला पुलिस लाइन में आज लगेगा कैंसर जांच एवं जागरूकता शिविर

Advertisement
Tags :
Advertisement