लड़कियों के हॉस्टल में गए उपकुलपति, छात्राओं ने किया प्रदर्शन
संगरूर, 23 सितंबर (निस)
राजीव गांधी राष्ट्रीय विश्वविद्यालय पटियाला की लॉ छात्राओं ने उपकुलपति के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। छात्राओं का आरोप है कि उपकुलपति जय शंकर सिंह उनके हॉस्टल में बिना बताए घुस आए और उनके साथ बदसलूकी की। इस मौके पर प्रदर्शनकारी छात्राओं ने कहा कि विश्वविद्यालय के नियमों के मुताबिक वहां पढ़ने वाली छात्राओं के माता-पिता भी हॉस्टल के कमरे में नहीं जा सकते। कमरों में उपकुलपति के प्रवेश ने गोपनीयता का ध्यान नहीं रखा और इस तरह उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाई। छात्राओं का आरोप है कि उनकी अनिच्छा के बावजूद उपकुलपति हॉस्टल के कमरों में घुस गए और उन्हें निकर न पहनने की हिदायत देने लगे, जो कि विश्वविद्यालय के नियमों के खिलाफ है।
उपकुलपति के व्यवहार से छात्र कमरों से बाहर आ गए और उन्होंने कुलपति के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। वहीं उप कुलपति जयशंकर सिंह ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि वह अकेले हॉस्टल में नहीं गए थे। उनके साथ हॉस्टल वार्डन और सुरक्षा गार्ड भी थे।