For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

विचार की उपयोगिता

06:46 AM Jun 14, 2024 IST
विचार की उपयोगिता
Advertisement

एक बार बुद्ध जीवन पर सोच-विचार तथा कल्पना के प्रभाव को लेकर शिक्षा दे रहे थे। विचार का यह प्रभाव दैनिक जीवन में समझाने के उद्देश्य से बुद्ध ने सभी को कुछ लंबी तथा मजबूत झाड़ीनुमा लकड़ी सौंप दीं कि इनका उपयोग करके मुझे सूचित करना। एक अनुयायी ने तो वह झाड़ी सुखाकर जला दीं और उपयोग हेतु राख जमा कर ली। दूसरे ने उसकी बाड़ बनाकर एक क्यारी में लगा दी। तीसरे ने ऊपर चढ़ती लता को सहारा देने के लिए उपयोग में ली। चौथे ने उनकी सहायता से एक छप्पर को ढक कर सुरक्षित कर दिया। और एक ने तो कमाल ही किया उसने इनको बारीक काटकर इनसे अस्थाई कलम बना ली, जिससे चट्टान पर चित्रकला अथवा पत्थर पर लेखन का काम हो सके। उन सबकी बात सुनकर बुद्ध ने कहा कि हमारे विचार ही हमें किसी चीज की उपयोगिता के बारे में बताते हैं।

प्रस्तुति : मुग्धा पांडे

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×