मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

बेरोजगार सांझा मोर्चा कल करेगा सीएम का घेराव

07:18 AM Aug 14, 2024 IST

बरनाला (निस) : शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग में भर्ती करने और आयु सीमा में छूट देने की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे बेरोजगारों के सांझे मोर्चे ने मुख्यमंत्री की तरफ से बैठकों के दिए जा रहे आश्वासनों से तंग आकर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री भगवंत मान और स्वास्थ्य मंत्री का घेराव करने का ऐलान किया है। बेरोजगार सांझा मोर्चा के पंजाब के नेताओं सुखविंदर सिंह ढिल्लवां, जसवंत, रमन कुमार मलोट, हरजिंदर सिंह झुनीर, हरजिंदर सिंह बुढलाडा और हरप्रीत कौर पंजेला आदि ने कहा कि वर्तमान मुख्यमंत्री भगवंत मान ने चुनाव से पहले कई बार वादा किया था कि उनकी सरकार बनने पर बेरोजगारी खत्म कर दी जाएगी। 28 माह बीत जाने के बाद भी बेरोजगारों की सुध नहीं ली गई। उन्होंने कहा कि 7 जुलाई को जालंधर धरने पर मुख्यमंत्री ने खुद पैनल मीटिंग करने का वादा किया था, जो अभी तक पूरा नहीं हुआ है इसलिए जालंधर और इसड़ू पहुंचने वाले मुख्यमंत्री का घेराव किया जाएगा। संगरूर में झंडा फहराने पहुंच रहे स्वास्थ्य मंत्री का भी घेराव किया जाएगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement