‘मनुष्य का परम धन गोबिंद नाम, जो हर समय आता है काम’
फरीदाबाद, 26 दिसंबर (हप्र)
ओल्ड फरीदाबाद पुरानी सब्जी मंडी, सेंट्रल मार्किट स्थित महावीर दुर्गा मंदिर में श्रीमद् भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञानयज्ञ के दौरान कथा व्यास चन्द्र प्रकाश शास्त्री महाराज ने सुदामा चरित्र का बखान किया। इस अवसर पर मंदिर के प्रधान दिनेश छाबड़ा, महासचिव तिलकराज ग्रोवर, सुनील कुमार आरडब्लूए प्रधान सैक्टर 19, सेवादार टोनी पहलवान, पंडित नरेश शास्त्री जीवन छाबड़ा, चुन्नी लाल चोपड़ा, सतीश कुमार सेठी, लव किशोर ठक्कर, टोनी आहूजा, संजय खण्डेलवाल, मनीष छाबड़ा, सूरज आहूजा, रवि टूटेजा मौजूद थे। चन्द्र प्रकाश शास्त्री ने बताया कि मनुष्य के धैर्य की पहचान गरीबी से होती है। सुदामा ने अपने बुरे समय में भी भगवान का भजन करना नहीं छोड़ा। मनुष्य का परम धन गोबिन्द नाम है जो हर समय उसके काम आता है। भगवान श्रीकृष्ण अपने बचपन के मित्र की दशा देखकर दंग रह गए। गोबिन्द ने अपने नेत्रों के जल से सुदामा के चरणों को धोकर पूरे समाज को सुखद संदेश दिया कि नुष्य धन से बड़ा नहीं अपितु अच्छे विचारों से बड़ा होता है। इस मौके पर टोनी पहलवान सेवादार, सुनील कुमार आरडब्लूए प्रधान सेक्टर-19 ने भागवत कथा में चन्द्र प्रकाश शास्त्री महाराज से आशीर्वाद लिया।