कांग्रेस ने अंबेडकर के खिलाफ की साजिश : मनीष ग्रोवर
रोहतक, 26 दिसंबर (निस)
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने कांग्रेस पर संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का नाम खत्म करने की साजिश रचने का बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने 10 साल के शासनकाल में जो प्रोजेक्ट बनाए थे, उनका नामकरण अपने दादा और अपने पिता के नाम पर करके जहां परिवारवाद को बढ़ावा दिया वहीं, अंबेडकर का नाम खत्म करने की साजिश के तहत काम किया। कांग्रेस और हुड्डा को दलित समाज से माफी मांगनी चाहिए। संविधान और दलित समाज को लेकर कांग्रेस के प्रदर्शन पर कैंप कार्यालय दिल्ली रोड पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए ग्रोवर ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के कार्यकाल में दलितों के खिलाफ जितने अत्याचार हुए थे, उनकी वजह से देश में हरियाणा राज्य की छवि धूमिल हुई थी।