मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

एक माह में ही टूटने लगी पंजाब बॉर्डर तक बनी दो किलोमीटर की सड़क

07:57 AM Aug 25, 2024 IST
गुहला चीका में शनिवार को एक माह पहले बनी सड़क टूटने के बाद बजरी इकट्ठा करते किसान व अन्य प्रदर्शनकारी ग्रामीण। -निस

गुहला चीका (निस)

Advertisement

पंजाब बार्डर पर समाना शहर के साथ लगती हरियाणा के हिस्से की दो किलो मीटर की सड़क को बनवाने के लिए यहां के लोगों को पांच साल से अधिक लंबा संघर्ष करना पड़ा था। अब बनने के बाद यह सड़क मात्र एक माह में ही उखड़ने लगी है। दो प्रदेशों को जोड़ने वाली मुख्य सड़क के मात्र एक माह में टूटने से आसपास के लोगों में ठेकेदार व सरकार के प्रति नाराजगी है। इसी नाराजगी के चलते आज दर्जनों लोगों ने सड़क पर एकत्रित हो प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे महमूदपुर गांव के सरपंच जगतार गिल, भारतीय किसान यूनियन चढूनी के जिला उपाध्यक्ष केवल सिंह सदहरेडी, जिला युवा महासचिव लखविंदर सिंह, जिला आईटी सेल प्रभारी जरनैल सिंह जेली व भारतीय किसान यूनियन क्रांतिकारी पंजाब से भूपेंद्र सिंह, दलबारा सिंह, सुखविंदर सिंह, बिट्टू, टहल सिंह, गुरलाल, अंग्रेज सिंह, गुरवंत सिंह, कश्मीर सिंह, निशांत सिंह ने बताया कि राम नगर से समाना जाने वाली हरियाणा के हिस्से की लगभग दो किलोमीटर सड़क के निर्माण में घटिया व मापदंडों से कम सामग्री डाली गई है। लोगों ने आरोप लगाया कि इस सड़क के निर्माण में विधायक की शह पर ठेकेदार ने घोटाला किया है। लोगों ने एसडीएम गुहला कृष्ण कुमार से मांग की है कि सड़क निर्माण की जांच करवाई जाए व दोषियों के खिलाफ कार्रवाही की जाए। राममेहर शर्मा, एसडीओ पीडब्ल्यूडी विभाग गुहला ने कहा कि सड़क निर्माण में खराब गुणवत्ता वाली सामग्री जैसी कोई बात नहीं है। एक दो जगह से फैलियर होने की बात सामने आई है। जल्द ही इसका मुआयना कर ठीक करवा दिया जाएगा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement