‘द ट्रिब्यून हेल्थकेयर अवार्ड्स’ कार्यक्रम आज लुधियाना में
लुधियाना, 26 दिसंबर (निस)
मानवता के लिए दिन-रात अथक प्रयास करने वाले चिकित्सकों की भूमिका कितनी महत्वपूर्ण है, इसे सब जानते हैं।
इस क्षेत्र की ऐसी ही महान विभूतियों एवं अस्पतालों को सम्मानित करने के उद्देश्य से ‘द ट्रिब्यून’ एक कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। इसका नाम है ‘द ट्रिब्यून हेल्थ केयर अवार्ड्स 2024।’ लुधियाना के हंबड़ां रोड स्थित निरवाणा होटल में शुक्रवार, 27 दिसंबर को होने वाले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह। इस संबंध में जारी बयान के मुताबिक, कार्यक्रम का उद्देश्य उन उत्कृष्ट डॉक्टरों को सम्मानित करना है जो सफ़ेद कोट पहनकर निकल पड़ते हैं जीवन को बचाने और बेहतर बनाने के महान मिशन पर। कार्यक्रम के जरिये द ट्रिब्यून स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों के असाधारण योगदान के लिए उनका आभार व्यक्त करना चाहता है।