For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Farmers Protest : पंजाब सरकार की स्पेशल टीम ने डल्लेवाल से की मुलाकात, इलाज कराने का किया अनुरोध 

10:43 PM Dec 27, 2024 IST
farmers protest   पंजाब सरकार की स्पेशल टीम ने डल्लेवाल से की मुलाकात  इलाज कराने का किया अनुरोध 
Jagjit Singh Dallewal
Advertisement
पटियाला, 27 दिसंबर (भाषा)
Advertisement

Farmers Protest : पंजाब सरकार के अधिकारियों की एक उच्चस्तरीय टीम ने शुक्रवार को किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मुलाकात की और उनके बिगड़ते स्वास्थ्य पर चिंता जताई।

डल्लेवाल, केंद्र सरकार पर प्रदर्शनकारी किसानों की मांगों को स्वीकार करने के लिए दबाव बनाने को लेकर 32 दिनों से अनिश्चितकालीन अनशन पर हैं। डल्लेवाल (70) ने अब तक चिकित्सा उपचार लेने से इनकार किया हुआ है और राज्य सरकार ने चौबीसों घंटे उनके स्वास्थ्य की निगरानी के लिए चिकित्सकों की एक टीम बनाई है।

Advertisement

पुलिस उप महानिरीक्षक मनदीप सिंह सिद्धू, पटियाला की उपायुक्त प्रीति यादव, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नानक सिंह और अन्य सदस्यों वाली टीम ने खनौरी सीमा पर किसान नेता से मुलाकात की और उनसे चिकित्सा उपचार स्वीकार करने का अनुरोध किया। अधिकारियों ने डल्लेवाल को लंबे समय तक अनशन के कारण शरीर के महत्वपूर्ण अंगों पर पड़ने वाले प्रभाव से अवगत कराया और तत्काल चिकित्सा की आवश्यकता पर जोर दिया।

पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने शाम के समय डल्लेवाल से मुलाकात की और केंद्र से अपना ‘अड़ियल रवैया' छोड़ने तथा किसानों से बातचीत कर उनके मुद्दों को हल करने का आग्रह किया। किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के लिए कानूनी गारंटी सहित अपनी विभिन्न मांगों को स्वीकार करने के लिए सरकार पर दबाव बनाने के लिए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

चीमा ने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार किसानों और उनकी वास्तविक मांगों के साथ खड़ी है। संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर मोर्चा के बैनर तले किसान 13 फरवरी से पंजाब और हरियाणा के बीच शंभू व खनौरी सीमा पर डेरा डाले हुए हैं। सुरक्षा बलों ने उन्हें दिल्ली कूच करने से रोक दिया था, जिसके बाद से किसान शंभू व खनौरी सीमा पर डटे हुए हैं।

Advertisement
Tags :
Advertisement