मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

व्यापारियों ने बैठक में पहुंचे विधायक को सुनाई खरी-खरी

10:50 AM Nov 17, 2024 IST
बावल में शनिवार को आयोजित बैठक में आक्रोशित व्यापारियों से बातचीत करते विधायक कृष्ण कुमार। -हप्र

रेवाड़ी, 16 नवंबर (हप्र)
बावल के कटला बाजार में नूणकरण गेट स्थित एक ज्वैलरी शोरूम में घुसकर मालिक के बेटे को गोली मारकर घायल करने व लाखों के जेवरात व नकदी की लूट करने के आरोपियों की 6 दिन बाद भी गिरफ्तारी नहीं होने से रोषित व्यापारियों ने शनिवार को बैठक का आयोजन किया। इसमें घोषणा की गई कि पुलिस के उदासीन रवैये के खिलाफ 25 नवंबर को पंचायत बुलाकर आंदोलन की भावी रणनीति तैयार की जाएगी। बैठक में बावल के विधायक डा. कृष्ण कुमार भी पहुंचे। व्यापारियों ने विधायक को पुलिस के नकारेपन को लेकर खरी-खोटी सुनाई। बैठक की अध्यक्षता बावल व्यापार मंडल के प्रधान नरेश जेलदार ने की। बैठक में पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे।
बता दें कि 6 दिन पूर्व कटला बाजार में ज्वैलरी शोरूम में घुसे तीन सशस्त्र बदमाशों ने मालिक प्रीतम सोनी के बेटे हितेन्द्र सोनी को गोली मारकर घायल कर दिया था और शोरूम से 5 लाख रुपये के जेवरात व 30 हजार रुपये की नकदी ले गए थे। बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार आश्वासन दे रहा है। लेकिन आश्वासन कोरे आश्वासन साबित हो रहे हैं।
मंच संचालन कर रहे रामकिशन महलावत ने कहा कि बावल अपराधियों की नगरी बन गई है। पुलिस प्रशासन ने 3-4 दिन की मोहलत मांगी है। यदि इस दौरान बदमाशों को नहीं पकड़ा गया तो 25 नवंबर को इसी कटला बाजार में महापंचायत बुलाकर कड़ा फैसला लिया जाएगा।

Advertisement

जल्द होगी गिरफ्तारी : विधायक

विधायक डा. कृष्ण कुमार ने कहा कि उन्हें पुलिस प्रशासन से जानकारी मिली है कि बदमाशों की पहचान कर ली गई है। उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बताया जा रहा है कि इनमें एक बदमाश 2023 में हुई हत्या के मामले में वांछित है।

Advertisement
Advertisement