सड़क पर दौड़ रही बस का टायर निकला, बाल-बाल बची सवारियां
रेवाड़ी, 22 अक्तूबर (हप्र)
रेवाड़ी जिले के कोसली में रोड़ पर दौड़ रही बस का टायर निकल गया। गनीमत यह रही कि स्पीड़ कम होने के कारण चालक ने बस को कंट्रोल कर लिया और सवारियों की जान बचा ली। अन्यथा बड़ा हादसा भी हो सकता था। बस में 15-20 सवारियां ही थी। जानकारी के अनुसार कोसली बस स्टैंड से सुबह 5:50 बजे किमी स्कीम की एक बस कोसली से आगरा के लिए जाती है। सुबह कोसली से आगरा के लिए जाते टाइम कोसी कलां के पास बस का कंडक्टर साइड का टायर निकल गया और बेरिंग टूट गई। अचानक से बस का टायर निकलने से बस में बैठी सवारी घबरा गई। हालांकि किसी को जान मान की हानि नहीं हुई। बताया जा रहा है कि बस करीब 50-60 की स्पीड से चल रही थी। बस में सवारी कम होने की वजह से बस पलटने से बच गई और बड़ा हादसा होने से टल गया। बस में करीब 15-20 सवारी ही थी। जिसकी वजह से चालक-परिचालक के साथ ही सवारियां सुरक्षित बच गईं।