ब्राह्मण समाज की सोच राष्ट्रवादी : मनीष ग्रोवर
10:37 AM Aug 19, 2024 IST
Advertisement
रोहतक, 18 अगस्त (निस)
भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने कहा है कि ब्राह्मण समाज की सोच राष्ट्रवादी है। समाज के युवाओं ने स्वतंत्रता संग्राम से लेकर विकसित भारत बनाने के सपने को साकार करने में हमेशा अपना योगदान दिया है। पूर्व मंत्री रविवार को अपने कैंप कार्यालय में ब्राह्मण समाज की ओर से आयोजित सम्मान व आशीर्वाद समारोह में बोल रहे थे। पूर्व मंत्री ने कहा कि उनका सौभाग्य रहा है कि समाज के वरिष्ठ जनों की ओर से हमेशा आशीर्वाद मिलता रहा है। उन्होंने बुजुर्गों से आशीर्वाद लेते हुए कहा कि उनके घर के दरवाजे 24 घंटे खुले हैं। समाजसेवी मोहित धन्वंतरी वशिष्ठ, पूर्व सरपंच प्रवीण कौशिक, प्रवीण भारद्वाज, पूर्व सरपंच बद्रीनारायण शर्मा ने भी विचार रखे।
Advertisement
Advertisement