For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

500 वर्ष के इंतजार के बाद मंदिर का हुआ निर्माण

08:58 AM Jan 23, 2024 IST
500 वर्ष के इंतजार के बाद मंदिर का हुआ निर्माण
नारनौल में गौशाला में गौवंश को हरा चारा खिलाती भारती सैनी।-हप्र
Advertisement

नारनौल, 22 जनवरी (हप्र)
अयोध्या में श्रीराम मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष एवं नप की पूर्व चेयरपर्सन भारती सैनी ने अपने समर्थकों के साथ अपने आवास पर हवन किया। इस दौरान विश्व हिन्दू परिषद के विभाग अध्यक्ष विशाल सैनी, नगर परिषद के उपप्रधान संजीव यादव, धर्मेंद्र गोस्वामी, राजीव शर्मा, अमित वधुवा, राकेश गर्ग, मेजर ईश्वरसिंह, नरोत्तम सोनी सहित अनेक श्रद्धालुओं ने हवन में आहूति डाली। इस दौरान कैलाश नगर निवासियों के सहयोग से रेवाड़ी रोड पर भंडारे का भी आयोजन किया। इसके बाद भारती सैनी लोहा मंडी स्थित बजरंग बली मंदिर पहुंची। जहां पं. पुनित शास्त्री की अगुवाई में पूजा अर्चना करवाई गई। इसके बाद उन्होंने नंदीशाला रघुनाथपुरा पहुंचकर गोवंश को हरा चारा खिलाया। इस अवसर पर भारती सैनी ने कहा कि 500 वर्ष का इंतजार खत्म हो गया है। प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सनातनियों का मान मनोबल ऊंचा किया है। आज की दिन किसी दीवाली से कम नहीं है। घर में रामलला के विरोजने से हर वर्ग में खुशी है। उन्होंने कहा कि भगवान राम का जीवन, वचन और कर्म यह दर्शाता है कि कैसे किसी का जीवन सत्य व धर्म पर आधारित हो सकता है। उनसे माता-पिता, भाई, पत्नी, मित्रों, शत्रुओं और गुरुओं के साथ संबंध यह प्रतिमान स्थापित करते है कि कोई आदर्श पुरुष किस प्रकार से जीवन की हर चुनौती का धैर्यपूर्वक सामना करता है और सशक्त होकर उभरता है। भगवान श्रीराम ने आदर्शशासन के प्रतिमान स्थापित किए और सदैव जनता के ह्दय में बसते रहे। इसी कारण भगवान राम को मर्यादा पुरुषोत्तम कहा गया है। इस मौके पर उनके साथ गोभक्त सुबोध शर्मा, भवेश मित्तल, समाजसेवी संजय शर्मा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×