मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

24 ब्लाइंड सड़क हादसों को सुलझाने वाली टीम सम्मानित

10:56 AM Nov 02, 2024 IST
पानीपत में शुक्रवार को एक्सीडेंट इनवेस्टिगेशन विंग की टीम को सम्मानित करते एसपी लोकेंद्र सिंह। -हप्र

पानीपत, 1 नवंबर (हप्र)
जिले में ब्लाइंड सड़क हादसों को सुलझाने के लिए गठित टीम ने महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। पिछले दो महीनों में, टीम ने 64 ब्लाइंड मामलों में से 24 को सफलतापूर्वक सुलझाया है। इस उपलब्धि के लिए एसपी लोकेंद्र सिंह ने शुक्रवार को टीम को सम्मानित किया। एसपी ने बताया कि ब्लाइंड मामलों को सुलझाना चुनौतीपूर्ण था, इसलिए दो महीने पहले एक्सीडेंट इनवेस्टिगेशन विंग का गठन किया गया। टीम में एएसआई राजेश, एएसआई बलिंद्र, बालेश, सिपाही कुलदीप, एसपीओ सतीश और एसपीओ जरनेल शामिल थे। इन 64 मामलों में से 24 को सुलझाने के बाद, टीम अन्य बचे हुए मामलों पर भी काम कर रही है। एसपी ने टीम के सदस्यों को प्रशंसा पत्र और नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया, जिससे उनकी मेहनत और समर्पण को सराहा गया।

Advertisement

Advertisement