मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अश्वमेध यज्ञ की झांकी रही दूसरे स्थान पर : बीके सुमित्रा

10:14 AM Aug 28, 2024 IST
श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के कार्यक्रम में झांकी को देखती हुई बीके सुमित्रा बहन। -हप्र

भिवानी, 27 अगस्त (हप्र)
श्रीराम सामाजिक सेवा समिति द्वारा हर वर्ष की भांति श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया गया। इस आयोजन में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी की शाखा सिद्धि धाम द्वारा राजयोगिनी बीके सुमित्रा बहन की उपस्थिति में आध्यात्मिक चिंतन झांकी लगाई गई जिसमें दिखाया गया कि किस प्रकार से परमात्मा ने आकर गीता का ज्ञान दिया और कैसे नर-नारी दोनों ने अपने पांच विकारों को राजस्व अश्वमेध यज्ञ में स्वाहा किया और श्री राधे श्री कृष्ण की दुनिया आती है जोकि स्वयं पश्चात श्री लक्ष्यमी नारायण बनते है। इस महोत्सव के दौरान अनेक स्कूलों द्वारा सुंदर-सुंदर झाकियां लगाई गई थी। जिसमें संस्था की राजस्व अश्वमेघ यज्ञ पर लगाई गई झांकी दुसरे स्थान पर रही।
इस अवसर पर बीके आरती, मीडिया कॉर्डिनेटर बीके धर्मवीर समेत अनेक ब्रह्मावत्स व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement