मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

उमड़ती भीड़ ने कांग्रेस के पक्ष में सुनाया फैसला : दीपेन्द्र

06:44 AM Oct 04, 2024 IST
लोहारू में दीपेंद्र हुड्डा और राजबीर फरटिया की मौजूदगी में उमड़ी भीड़। -हप्र

भिवानी, 3 अक्तूबर (हप्र)
सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने आज लोहारू विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी राजबीर सिंह फरटिया समर्थन में बहल अनाज मंडी में आयोजित विशाल चुनावी रैली को संबोधित कर उन्हें विजयी बनाने की अपील की। इस दौरान अनाज मंडी में भारी भीड़ उमड़ी। भारी जनसमूह देखकर गद‍्गद‍् हुए दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि मतदान से पहले ही भिवानी की सभी सीटों ने अपना फैसला कांग्रेस के पक्ष में सुना दिया है। इस दौरान दीपेन्द्र हुड्डा ने कांग्रेस सरकार बनने पर लोहारु में पानी के समस्या दूर कराने के के साथ ही गाँव-गाँव, ढाणी तक पानी पहुंचाने का भरोसा दिलाया। उन्होंने लोहारू से राजबीर फरटिया और बाढड़ा से सोमबीर श्योराण कांग्रेस प्रत्याशियों को बड़े बहुमत से जिताने की अपील करते हुए कहा कि 8 अक्टूबर के बाद विकास का मीटर हम खींच देंगे। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि फैसले की घड़ी आ गई है और पूरा देश हरियाणा की तरफ देख रहा है। उन्होंने लोगों को भाजपा और भाजपा की बी-टीम, सी-टीम वाली वोटकाटू पार्टियों और निर्दलीय प्रत्याशियों से सावधान रहने की बात करते हुए कहा कि भाजपा ने एक बार फिर से मतदाताओं से विश्वासघात करने और लोगों की आँखों में धूल झोंकने की साजिश रची है। उन्होंने कहा कि भाजपा के इशारे पर भाजपा, जेजेपी, इनेलो, हलोपा जैसी कई वोटकाटू पार्टियां और निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनको दिया गया एक-एक वोट भाजपा के खाते में जाएगा। 2019 में भाजपा के खिलाफ वोट मांगने वाली जेजेपी ने तो अगले दिन भाजपा को समर्थन दिया लेकिन, अगर इनेलो की 10 सीट आ जाती तो वो अगले दिन का इंतजार करने की बजाय उसी समय समर्थन दे आती।

Advertisement

Advertisement