मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

धरने पर बैठे छात्रों और शिक्षकों ने कुलपति को फूलों के साथ भेजा मांगपत्र

07:30 AM Nov 21, 2024 IST
कैथल में फूलों के साथ मांगपत्र सौंपते टीचर। -हप्र

कैथल, 20 नवंबर (हप्र)
महर्षि वाल्मीकि संस्कृत विश्वविद्यालय कैथल में अंग्रेजी, हिंदी, इतिहास और राजनीति विज्ञान को पुन: शास्त्री पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग को लेकर छात्रों और शिक्षकों का संयुक्त धरना 30वें दिन भी जारी रहा। यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से अभी तक समस्या के समाधान लिए कोई प्रयास नहीं किया गया।
धरना देने वाले शिक्षकों और छात्रों ने डीन एकेडमिक के माध्यम से गुलाब के फूलों के साथ मांगपत्र कुलपति को भेजा। उन्होंने निवेदन किया कि छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए समस्या का समाधान जल्द से जल्द करें। शिक्षकों ने कहा बच्चों के भविष्य के साथ किसी भी कीमत पर खिलवाड़ नहीं होने देंगे। हम जब तक मांग नहीं पूरी होगी तब तक धरना जारी रहेगा।

Advertisement

Advertisement