मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मदवि परिसर में गोली चलने के विरोध में विद्यार्थी परिषद ने दिया धरना

07:49 AM Jan 01, 2025 IST

रोहतक, 31 दिसंबर (हप्र)
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय परिसर में गत‍् दिवस गोली चलने की घटना के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) की विश्वविद्यालय इकाई ने कुलपति कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया और रजिस्ट्रार को कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपा। अभाविप प्रांत सह मंत्री रमन शर्मा व मदवि इकाई अध्यक्ष प्रियंका आर्य ने विश्वविद्यालय प्रबंधन को दोषी ठहराते हुए कहा कि पिछले कुछ माह से विश्वविद्यालय परिसर में अपराध बढ़ रहे है लेकिन कोई ठोस नहीं होने से विद्यार्थियों के मन में असुरक्षा बनी हई है। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय प्रदेश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में एक है। उन्होंने मांग की कि विश्वविद्यालय में हुई घटना के संदर्भ में तत्काल कार्रवाई करे अन्यथा अभाविप बड़े स्तर पर आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। जिसकी पूरी जिम्मेदारी स्वयं प्रशासन की होगी।

Advertisement

Advertisement