मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

धारावाहिक के ज़रिए बतायी पुलिस के बलिदान और समर्पण की कहानी

07:13 AM Oct 25, 2024 IST
हरियाणा पुलिस अकादमी में शहीदों की याद में आयोजित फिल्म प्रस्तुतिकरण में उपस्थित प्रशिक्षणार्थी। -निस

घरौंडा, 24 अक्तूबर(निस)
हरियाणा पुलिस अकादमी, मधुबन में पुलिस शहीदों की याद में आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों के तहत आज अकादमी के हर्षवर्धन सभागार में 'पुलिस पराक्रम' धारावाहिक की दो कड़ियों का विशेष प्रस्तुतीकरण किया गया। इस प्रस्तुतीकरण में 2001 में हुए संसद पर आतंकवादी हमले और 2008 में मुम्बई पर हुए आतंकवादी हमले के दौरान सशस्त्र बलों और पुलिसकर्मियों द्वारा दिखाए गए अदम्य साहस को प्रमुखता से दिखाया गया। इन वीर जवानों के पराक्रम को देखकर अकादमी के प्रशिक्षक और प्रशिक्षणार्थी भाव-विभोर हो गए। इस कार्यक्रम का शुभारंभ अकादमी के निरीक्षक ओमप्रकाश द्वारा किया गया, जिन्होंने वीर जवानों के साहस और बलिदान को प्रेरणास्रोत बताते हुए कहा कि पुलिसकर्मियों की गाथाएं हमें देश और नागरिकों के हित में कर्तव्यनिष्ठ रहने के लिए प्रोत्साहित करती हैं। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने विशेष रूप से इस बात पर जोर दिया कि कठिन परिस्थितियों में भी पुलिसकर्मियों द्वारा दिखाया गया साहस अनुकरणीय है, और यह धारावाहिक उन बलिदानों की याद दिलाता है, जिन्होंने देश की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाई। अकादमी के प्रशिक्षक डॉ. सीएस राव के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

Advertisement

Advertisement