शेयर बाजार में तीसरे दिन भी तेजी कायम, सेंसेक्स 597 अंक उछला
05:00 AM Dec 04, 2024 IST
Advertisement
मुंबई, 3 दिसंबर (एजेंसी)
मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच मंगलवार को एचडीएफसी बैंक एवं रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे प्रमुख शेयरों में खरीदारी आने से शेयर बाजारों में लगातार तीसरे दिन तेजी बनी रही। इस दौरान सेंसेक्स 597 अंक और निफ्टी 181 अंक चढ़कर बंद हुए। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 597.67 अंक यानी 0.74 प्रतिशत उछलकर 80,845.75 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी भी 181.10 अंक यानी 0.75 प्रतिशत बढ़कर 24,457.15 पर पहुंच गया। सेंसेक्स के समूह में शामिल शेयरों में से अडाणी पोर्ट्स में करीब छह प्रतिशत की तेजी रही।
Advertisement
Advertisement