नरवाना में 6 करोड़ से बनेगी प्रदेश की सबसे बड़ी डिजिटल लाइब्रेरी
नरवाना, 3 जुलाई (निस)
क्षेत्र के छात्रों के लिए प्रदेश सरकार ने बड़ी सौगात दी है। विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा के प्रयास से शहर में एलआईसी रोड पर प्रदेश की सबसे बड़ी डिजिटल लाइब्रेरी का निर्माण कार्य जल्द शुरू हो जाएगा। इसके लिए नगर परिषद ने टेंडर प्रक्रिया जारी कर दी है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम से बनाई जानी वाली इस लाइब्रेरी पर 6 करोड़ रुपये खर्च होंगे। पहले चरण में बिल्डिंग निर्माण के लिए 5 करोड़ 38 लाख से अधिक का टेंडर लगाया गया है और बाकी की राशि का टेंडर बिल्डिंग स्ट्रक्चर तैयार होते ही लगाया जाएगा। विधायक रामनिवास ने बताया कि लाइब्रेरी में एक साथ 300 विद्यार्थी अध्ययन कर सकेंगे और लाइब्रेरी अत्याधुनिक होगी। जिसमें एसी वातावरण, वाईफाई, स्मार्ट बोर्ड, किताबें और भी ज़रूरत की सारी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा ने कहा कि यह लाइब्रेरी पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की छात्रों के लिए बड़ी देन है।