किसान सभा की भट्टू में हुई बैठक में सांसद के बयान की निंदा
फतेहाबाद, 14 दिसंबर (हप्र)
अखिल भारतीय किसान सभा की बैठक शनिवार को जिला प्रधान विष्णुदत्त शर्मा की अध्यक्षता में भट्टू कलां के टाऊन पार्क में हुई। बैठक में किसानों की समस्याओं को लेकर विस्तार से चर्चा की गई तथा बैठक में मौजूद किसान नेताओं ने भाजपा के राज्य सभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा द्वारा हाल में किसान आंदोलन को लेकर दिए बेहद आपत्तिजनक बयान की घोर निंदा की।
उन्होंने कहा कि सांसद इसके लिए माफी मांगें अन्यथा किसान संगठनों द्वारा सांसद का विरोध करने को मजबूर होना पड़ेगा। उन्होंने शम्भू व खनौरी बार्डर पर बैठे किसानों पर हरियाणा सरकार द्वारा किये जा रहे अत्याचार की कड़े शब्दों में निंदा की और केन्द्र सरकार से किसानों से बातचीत कर उनकी समस्याओं के समाधान की मांग की।
किसान सभा के प्रधान विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि तीन कृषि कानूनों के खिलाफ 13 महीने चला किसान आंदोलन दुनिया का सबसे बड़ा ऐतिहासिक और शांतिपूर्ण आंदोलन था। उन्होंने कहा कि भाजपा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने किसान आंदोलन में बार्डर के गांव की लड़कियों के गायब होने, पंजाब के किसानों को नशेड़ी कहने, किसान आंदोलन के बाद हरियाणा में नशा बढ़ने के जो बेबुनियाद आरोप लगाये हैं, उसमें उन्होंने सारी मर्यादाओं को लांघ दिया है। उनके ऐसे अनर्गल और बेबुनियाद आरोपों से किसानों और स्वयं महिला आंदोलनकारी किसानों को भारी आघात पहुंचा है।