प्रदेश सरकार ने केंद्र से 9 ट्रेन डीएपी खाद मंगवायी
रादौर, 8 नवंबर (निस)
प्रदेश में किसानों की दिक्कत को देखते हुये प्रदेश सरकार ने केंद्र से 9 ट्रेन डीएपी खाद की मंगवाई है। 3 नवंबर से रेलवे द्वारा प्रदेश में लगातार खाद का रैक लगवाया जा रहा है। जिन्हें हर जिलों में भिजवाया जा रहा है। प्रदेश में डीएपी की कोई कमी नहीं है।
प्रदेश के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने शुक्रवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए यह बात कही। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गेहूं की बिजाई को लेकर 2 महीने सीजन चलता है। ऐसे में किसान एक साथ डीएपी खाद खरीदने की कोशिश करता है। जिससे डीएपी की कमी पड़ जाती है, लेकिन प्रदेश सरकार किसानों को 50 प्रतिशत डीएपी खाद सोसायटियों व 50 प्रतिशत मार्केट में उपलब्ध करवा रही है। पूरे प्रदेश में सोसायटियों के माध्यम से किसानों को डीएपी खाद उपलब्ध करवा दिया जायेगा।
‘जल्द घोषित होगा गन्ने का भाव’
गन्ने का भाव अभी तक सरकार द्वारा घोषित न करने पर किसानों में नाराजगी पर कृषि मंत्री ने कहा कि जल्द ही गन्ने का भाव घोषित कर दिया जायेगा। जो देश में सर्वाधिक होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 24 फसलों को सरकार एमएसपी पर खरीद रही है।
रादौर में स्टेडियम, अस्पताल के निर्माण का चल रहा काम
रादौर में अधूरे पड़े खेल स्टेडियम व नया सरकारी अस्पताल बनाए जाने की योजना पर कार्य चल रहा है। सरकारी अस्पताल बनने का मामला न्यायालय में विचाराधीन है। इस कारण अस्पताल बनने में देरी हो रही है। युवाओं को जल्द खेल स्टेडियम की सौगात देंगे। सरकारी कॉलेज रादौरी में मिट्टी डलवाने का कार्य जल्द शुरू करवाया जायेगा। इसके अलावा जो भी क्षेत्र के लोगों की पुरानी मांगे है उन्हें भी पूरा किया जायेगा। इस अवसर पर मास्टर सतपाल कांबोज, धर्म सिंह बंचल चेयरमैन, हैप्पी खेडी मंडल अध्यक्ष, चेयरमैन ब्लॉक समिति विपिन कांबोज, अमित अग्रवाल, अमित कांबोज, राजीव आर्य सन्नी, रूपेंद्र मल्ली, मुकेश अरोड़ा मक्की मौजूद रहे।