For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

बिजली-पानी की परेशानी दूर करने में प्रदेश सरकार पूरी तरह विफल : अनिल धनखड़

08:52 AM Jun 20, 2024 IST
बिजली पानी की परेशानी दूर करने में प्रदेश सरकार पूरी तरह विफल   अनिल धनखड़
चरखी दादरी के गांव समसपुर में ग्रामीणों से जनसमस्याओं के बारे चर्चा करते कांग्रेस नेता अनिल धनखड़। -हप्र
Advertisement

चरखी दादरी, 19 जून (हप्र)
कांग्रेस नेता अनिल धनखड़ ने कहा कि दादरी विधानसभा क्षेत्र में बिजली पानी का भारी संकट है, लोग इन समस्याओं से निजात पाने के लिए रोजाना सड़क पर उतर रहे हैं। इसके बावजूद उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं हो रहा है। भाजपा सरकार को आमजन की परेशानियों से कोई लेना-देना नहीं है। यहीं कारण है कि आगामी विधानसभा चुनाव में लोग वोट की चोट से अपनी परेशानियों का बदला लेंगे।
अनिल धनखड़ ने बुधवार को गांव समसपुर में ग्रामीणों से जनसमस्याओं बारे चर्चा की। इस दौरान ग्रामीणों ने उनके समक्ष चिलचिलाती गर्मी के दौरान बिजली-पानी का दुखड़ा रोया। धनखड़ ने कहा कि कुछ दिन बाद कांग्रेस की सरकार बननी तय है और क्षेत्र में जनसमस्याओं का प्राथमिकता के साथ समाधान करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने लोगों को पोर्टल-पोर्टल खेलकर विभिन्न प्रकार की आईडी और कागजात बनवाने के लिए लाइनों में लगाया और लोगों को मजबूरी में चक्कर काटने पड़े। इस कारण से लोग बीजेपी की सरकार से तंग आ चुके हैं और भूपेंद्र हुड्डा को प्रदेश का सीएम बनाने को तैयार है। इस अवसर पर डा. चंदन, राजबीर, धर्मबीर, भूपेन्द्र फौगाट, बख्तावर, विजय, अत्तर, रामकुमार, सज्जन, सत्यवान, हवा सिंह, राजल आदि उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×