For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

जय जगन्नाथ के घोष से गूंजा आसमांइस्कॉन कुरूक्षेत्र एवम इस्कॉन प्रचार समिति ने निकाली रथयात्रा

07:28 AM Jul 18, 2024 IST
जय जगन्नाथ के घोष से गूंजा आसमांइस्कॉन कुरूक्षेत्र एवम इस्कॉन प्रचार समिति ने निकाली रथयात्रा
यमुनानगर में बुधवार को शहर में निकाली भगवान जगन्नाथ रथयात्रा में भजन गाते श्रद्धालु। -हप्र
Advertisement

यमुनानगर,17 जुलाई (हप्र)
इस्कॉन कुरुक्षेत्र एवं इस्कॉन प्रचार समिति ने भगवान जगन्नाथ की 24वीं भव्य रथयात्रा निकाली, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने कीर्तन किया और भजनों पर नृत्य किया। इस दौरान उन्होंने भगवान को पूरी नगरी का भ्रमण कराया। इस दौरान जय जगन्नाथ के घोष से सारा आसमां गूंज उठा। इस्कॉन कुरूक्षेत्र के अध्यक्ष साक्षी गोपालदास प्रभुजी के नेतृत्व में विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कृषि मंत्री कंवरपाल एवं विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, राम निवास गर्ग और इस्कॉन प्रचार समिति के सदस्यों ने भगवान जगन्नाथ के दर्शन किये और आशीर्वाद प्राप्त किया।
4 किलोमीटर लंबी यात्रा
आरती के पश्चात भगवान जगन्नाथ, बलदेव और सुभद्रा जी को रादौर रोड से भव्य रथों पर विराजित किया गया। रथयात्रा रादौर रोड से शुरू होकर अग्रसेन चौक, फव्वारा चौक, निरंकारी भवन से होते हुए शास्त्री कॉलोनी में विशाल भंडारे के साथ संपन हुई। हजारों भक्तों ने पूरी यात्रा के 4 किमी पैदल भजन कीर्तन करते हुए यात्रा में भाग लिया। यात्रा करीब 10 बजे समाप्त हुई। शास्त्री कॉलोनी में सभी श्रद्धालुओं को भंडारा कराया गया। 3 हजार भक्तों ने भगवान का भंडारा ग्रहण किया। इसी रथयात्रा में सबसे आकर्षण का केंद्र रहा आसमान से क्रेन की सहायता से 56 भोग लगाना।
विशेष क्रेन की सहायता ली गई और उसे लगभग 50 फीट ऊपर आसमान में छप्पन भोग के साथ धीरे-धीरे नीचे लाया गया और भगवान जगन्नाथ को भोग लगाने के बाद भंडारा शुरू किया गया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×