For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

खत्म नहीं हुई खाद की किल्लत किसानों की बढ़ रही परेशानी

10:50 AM Nov 05, 2024 IST
खत्म नहीं हुई खाद की किल्लत किसानों की बढ़ रही परेशानी
उकलाना के गांव बुढाखेड़ा में सोमवार को कोऑपरेटिव सोसायटी में खाद लेने के लिए पहुंचे किसान। -निस
Advertisement

उकलाना मंडी, 4 नवंबर (निस)
किसानों की परेशानी खत्म होने का नाम नहीं ले रही। खाद के लिए किसानों को भारी मारामारी झेलनी पड़ रही है। उकलाना मंडी में सुबह से ही किसान खाद विक्रेताओं तथा सहकारी समितियों के कार्यालय के सामने पहुंच जाते हैं और वहां लंबी लाइन लग जाती है, लेकिन उसके बावजूद भी किसानों को खाली हाथ लौटना पड़ता है।
सोमवार को कॉआपरेटिव सोसाइटी गांव बुढा खेड़ा में खाद पहुंचने की सूचना किसानों को मिली थी और सुबह ही सैकड़ों की संख्या में किसान पैक्स कार्यालय के आगे पहुंच गए और लाइनों में खड़े हो गए। बताया जा रहा कि सोसायटी में डीएपी के 500 बैग पहुंचे हैं, लेकिन खाद लेने वाले किसानों की संख्या इससे भी ज्यादा हो गई। डीएपी खाद लेने आए किसानों ने कहा कि सरकार द्वारा बड़े-बड़े दावे किए जा रहे की प्रदेश में किसानों को डीएपी खाद को लेकर कोई किसी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी और न ही डीएपी खाद कमी है। सरकार के ये दावे सरासर झूठे और राजनीति से ओत-प्रोत हैं। किसानों को डीएपी खाद नहीं मिल रही है।
वही किसान अपनी सरसों या गेहूं की फसल की बिजाई समय पर नहीं कर पा रहे हैं। किसानों ने यह भी बताया कि सरकार और अधिकारियों द्वारा केवल प्रचार माध्यम से यह कहा जा रहा है कि डीएपी खाद की कोई किल्लत नहीं है, लेकिन हकीकत में कुछ और ही है। वे सुबह ही खाद लेने के लिए खाद विक्रेताओं के पास तथा पैक्स कार्यालय के पास पहुंचते हैं, लेकिन उसके बावजूद उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ता है।

Advertisement

सरकार से की ये मांग

किसानों ने सरकार से मांग की है कि खाद का रैक लगते ही ये सार्वजनिक किया जाना चाहिए कि किस शहर में कौन से खाद विक्रेता के पास कितनी मात्रा में खाद कब पहुंच रही है। खाद का वितरण कृषि विभाग के अधिकारियों की देखरेख में किया जाना चाहिए। किसानों ने बताया कि कई खाद विक्रेता पूरी गाड़ी को ब्लैक करके बेच रहे है और प्रशासन गहरी नींद में सोया हुआ है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement