अधिकारियों की बैठक बुला कर दूर की जाये डीएपी की किल्लत
कैथल, 3 नवंबर (हप्र)
डीएपी खाद की किल्लत से किसानों को निजात दिलाने के लिए सांसद नवीन जिंदल ने मुख्यमंत्री नायब सैनी को पत्र लिखा है। पत्र के माध्यम से सांसद नवीन जिंदल ने सरकार को अवगत कराया है कि अधिकारियों की बैठक बुलाकर समस्या को तुरंत दूर किया जाए।
पत्र में सांसद ने कहा कि कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र में किसानों का बहुत बड़ा वर्ग है जिनकी रोजी-रोटी कृषि से ही चलती है। लेकिन इस समय गेहूं के सीजन के दौरान किसानों को डीएपी खाद नहीं मिल रही। पूरा दिन किसान लाइनों में लगे रहते हैं।
सांसद जिंदल ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी खुद किसान परिवार से हैं। वे किसानों की समस्याओं को भली भांति जानते हैं। पत्र मिलने के तुरंत बाद ही वे इस समस्या पर संज्ञान जरूर लेंगे। जिंदल ने कहा कि नवंबर माह में किसानों को बिजाई का कार्य पूरा करना है। खाद नहीं मिलने से बिजाई का कार्य लेट हो रहा है। इसके अलावा वे केंद्रीय कृषि मंत्रालय को भी पत्र भेजकर अवगत कराएंगे कि उनके लोकसभा क्षेत्र पिहोवा, थानेसर, गुहला, पूंडरी, कलायत, कैथल, रादौर, लाडवा, शाहबाद में डीएपी खाद की भारी कमी है। उधर, सांसद के इस प्रयास को किसान सगठनों ने भी सराहनीय बताया है। किसान नेता आंनदपाल, जगत सिंह व किसान नेता चंद्रप्रकाश ने कहा कि नवीन जिंदल एक संवेदनशील नेता हैं जो भारी व्यस्तता के बावजूद भी किसानों की समस्या को समझते हैं। उन्हें उम्मीद है कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जल्द सांसद नवीन जिंदल द्वारा किसानों के हित में उठाई समस्या पर संज्ञान लेकर डीएपी खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने के आदेश अधिकारियों को देंगे।