For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

दुकानदार ने फंदा लगाकर की आत्महत्या

08:33 AM Apr 17, 2024 IST
दुकानदार ने फंदा लगाकर की आत्महत्या
Advertisement

बल्लभगढ़, 16 अप्रैल (निस)
रुपयों के लेन-देन के चलते एक दुकानदार ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट में लिखा है कि 6 लोग उसको पैसे के लिए आए दिन धमका रहे थे। उनकी धमकी के डर के कारण वह सुसाइड कर रहा है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया।
सेक्टर-2 निवासी विपिन यादव ने बताया कि उनके पिता सुरेंद्र कुमार की नाहर सिंह कॉलोनी में परचून की दुकान थी। वह फाइनेंस का भी काम करते थे। 15 अप्रैल की रात उन्हाेंने कमरे में पंखे से फंदा लगा लिया। परिवार वाले उन्हें निजी अस्पताल लेकर गये,
जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया।

5 करोड़ का था लेन-देन

थाना शहर बल्लभगढ़ प्रभारी महेन्द्र ने बताया कि मृतक सुरेंद्र ने आत्महत्या करने से पहले करीब 12 पेज का सुसाइड नोट लिखा। उसमें लिखा है कि संदीप शर्मा, पंकज, संदीप शर्मा का दोस्त, नितिन, मनोज, खुराना और संजीव (शेखर) सभी उसे डराते, धमकाते थे। इन सभी लोगों की वजह से वह आत्महत्या कर रहा है। पुलिस ने बताया कि दुकानदार पहले फाइनेंस का कार्य करता था, जिसके चलते उसने करीब 5 करोड़ रुपये का लेन-देन किया हुआ था। उन्होंने कहा कि सुसाइड नोट की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×