मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

शातिरों ने युवक को जाल में फंसा ठगे 2.99 लाख

07:03 AM Sep 16, 2024 IST

रेवाड़ी, 15 सितंबर (हप्र)
साइबर अपराधियों ने एक युवक को ऑनलाइन प्रोडक्ट्स के जाल में फंसाकर लगभग 3 लाख रुपये ठग लिये। साइबर थाना पुलिस को दी शिकायत में मूलरूप से फतेहाबाद के हरिओम ने बताया कि वह फिलहाल रेवाड़ी के सेक्टर-4 में परिवार के साथ रहता है। 13 अगस्त को उसके व्हाट्सअप पर पर एक लिंक आया था। जिसे ओपन करने के बाद मांगी गई डिटेल भरने के बाद खाता ओपन हो गया। इसके बाद ऑनलाइन प्राडेक्ट्स खरीदने व बेचने का लालच दिया गया। 13 व 14 अगस्त को उसने उनके खातों में कुल 298988 रुपये जमा करवा दिये। जिस पर उन्हें मुनाफा दिया गया। जब उसने उक्त राशि निकालनी चाही तो बताया गया कि आपके द्वारा एप पर भरा गया बैंक का आईएफएससी कोड गलत भरा गया है। इसे सही कराओ। आईएफएससी कोर्ड सही कराने के एवज में उनसे राशि मांगी गई। जब उन्होंने उक्त राशि देने से मना कर दिया तो शातिरों ने उसका खाता ब्लॉक कर दिया। इस तरह उसके साथ लगभग 3 लाख रुपये फ्रॉड किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर शातिर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

Advertisement

Advertisement