पेट्रोल की बोतल लेकर टंकी पर चढ़ा सरपंची का उम्मीदवार
बरनाला, 6 अक्तबूर (निस)
बरनाला जिले के चीमा गांव में सरपंच उम्मीदवार का नामांकन रद्द होने के कारण वह पेट्रोल की बोतल लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गया। वहीं उसके समर्थकों ने टंकी के नीचे प्रदर्शन किया।
सरपंच उम्मीदवार का नाम निरंजन सिंह है। मामला शैहणा ब्लॉक के चीमा गांव का बताया जा रहा है।
सरपंच उम्मीदवार ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। उसने आरोप लगाए कि विपक्षी उम्मीदवार के दबाव में उसका नामांकन रद्द कर दिया गया है। टंकी पर चढ़े निरंजन सिंह ने कहा कि उसने अपनी पत्नी सरबजीत कौर के साथ मिलकर सरपंच का नामांकन पत्र दाखिल किया है पर शैहना ब्लॉक के रिटर्निंग अफसर ने दूसरी पार्टियों के दबाव में उनके नामांकन पत्र को खारिज कर दिया है। उनका नामांकन रद्द करने के पीछे वजह पंचायत की जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया जा रहा है, जोकि गलत है।
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने सरकार और प्रशासन पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए इस तानाशाही करार दिया।
सरपंच उम्मीदवार निरंजन सिंहग ने बताया कि जो आरोप लगाये गये हैं, इस संबंध में उन्होंने बाकायदा हलफनामा भी दाखिल किया है। उन्होंने मांग की कि उनका खारिज किया गया नामांकन पत्र बहाल कर उन्हें चुनाव लड़ने की अनुमति दी जाए। काफी देर तक हंगामा चलता रहा और अधिकारियों के समझाने पर मामला शांत हुआ।