देशभक्तों की कुर्बानी को कभी नहीं भुलाया जा सकता : जेपी दलाल
रोहतक, 16 अगस्त (निस)
राजीव गांधी खेल परिसर में 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वित्त मंत्री जयप्रकाश दलाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने राष्ट्रीय ध्वजारोहण कर खुली जीप में मार्च पास्ट की सलामी भी ली। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश की आजादी के लिए असंख्य देशभक्तों ने कुर्बानी दी, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है। स्वतंत्रता सेनानी एव शहीदों की बदौलत ही आज हम खुली हवा में सांस ले रहे है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी व शहीद राष्ट्र की धरोहर है और प्रत्येक व्यक्ति को शहीद के परिजनों का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि दस वर्षाे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्वगुरु के गर्व को दोबारा हासिल करने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि प्रदेश गत दस वर्षों में सद्भाव, सौहार्द, समान विकास, समरसता के साथ-साथ उन बदलाव का साक्षी रहा है, जिनसे हर आदमी का जीवन सरल, सुगम व सुरक्षित हुआ है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में बेहतर व्यवस्था बनाई गई है। इस अवसर पर उपायुक्त अजय कुमार, डॉ. लवलीन कौर, पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग, शिल्पा अग्रवाल, अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी महेश कुमार समेत कई अधिकारी भी मौजूद थे।