‘द साबरमती रिपोर्ट’ को हरियाणा में टैक्स फ्री
चंडीगढ़, 20 नवंबर (ट्रिन्यू)
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बॉलीवुड फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को राज्य में टैक्स फ्री करने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री सैनी ने मंगलवार रात चंडीगढ़ में इस फिल्म को देखने के बाद यह घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह फिल्म 27 फरवरी, 2002 को गोधरा में हुए साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन हादसे पर आधारित है, जो हमारे हालिया इतिहास की सबसे शर्मनाक घटनाओं में से एक थी। उन्होंने कहा कि फिल्म निर्माता ने इस संवेदनशील मुद्दे को अत्यधिक गरिमा और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत किया है। यह फिल्म एक आत्ममंथन का अवसर प्रदान करती है, कि किस तरह कुछ स्वार्थी लोगों ने राजनीति के लिए इसका उपयोग किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस फिल्म के माध्यम से 59 निर्दोष पीड़ितों को अपनी बात रखने का अवसर मिला है। मुख्यमंत्री सैनी ने अपनी कैबिनेट के साथ फिल्म देखने के लिए चंडीगढ़ आईटी पार्क के डीटी मॉल का दौरा किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और फिल्म की निर्देशक एकता कपूर भी उपस्थित थीं।