गांवों के विकास की जिम्मेदारी मेरी : सुनील सांगवान
चरखी दादरी, 20 सितंबर (हप्र)
दादरी से भाजपा प्रत्याशी सुनील सांगवान ने ग्रामीण सभाओं के दौरान कहा कि पिता व पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान, भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उनकी शक्ति हैं। उन्होंने कहा कि इनसे प्रेरणा लेते हुए गांवों का विकास करवाने की मेरी जिम्मेदारी रहेगी। कोई बीच का ठेकेदार नहीं होगा। सरकारी सेवा के अनुभव के साथ विकास करवाने का अनुभव भी काम आएगा।
सुनील ने शुक्रवार को पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान व सांसद धर्मबीर सिंह के बेटे मोहित चौधरी के साथ गांव कासनी, सौंप, कोहलावास, मिसरी, कमोद, मिर्च व रावलधी में ग्रामीण सभाओं को संबोधित किया। इस दौरान मोहित चौधरी ने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार है, प्रदेश में भी भाजपा सरकार बनाएगी। पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने कहा कि पिछले 10 साल में गांवों के बीच कोई संभालने नहीं आया, सिर्फ सतपाल सांगवान ही लोगों के बीच रहे, अब सुनील सांगवान को समर्थन देकर विधानसभा में भेजेंगे तो दादरी का उसी तर्ज पर विकास होगा। उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष डा. किरण कलकल, नगर परिषद चेयरमैन बक्शीराम सैनी, जिला पार्षद मोहित साहू उपस्थित रहे।