हुड्डा सरकार में भर्ती 378 शिक्षकों की रिपोर्ट संदिग्ध
चंडीगढ़, 14 अक्तूबर (ट्रिन्यू)
तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार में भर्ती 1448 प्राथमिक शिक्षकों में से 378 की रिपोर्ट संदिग्ध मिली है। हाईकोर्ट के आदेश पर मौलिक शिक्षा विभाग ने फिजिकल वैरिफिकेशन सार्वजनिक कर दी है। 977 शिक्षक फिजिकल वैरिफिकेशन में सही पाए गए, जबकि 91 शिक्षक जांच में शामिल नहीं हुए। इनमें से कुछ का निधन हो चुका है।
बता दें कि अप्रैल 2009 और फरवरी 2012 में तत्कालीन हुड्डा सरकार में प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती निकली थी। इन भर्तियों में गड़बड़ियों का मुद्दा उठने के बाद हाईकोर्ट के आदेश पर ओएमआर शीट की जांच कराई गई। मधुबन स्थित फोरेंसिक जांच लैब में बड़ी संख्या में चयनित शिक्षकों की एचटेट की ओएमआर शीट में गड़बड़ी सामने आई थी। इसी तरह राज्य अपराध रिकार्ड ब्यूरो (एससीआरबी) द्वारा जांच में गड़बड़ी मिली। कई स्तर पर गड़बड़ी मिलने पर तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल एक्टिव हो गए और इन शिक्षकों की फिजिकल वैरिफिकेशन कराने के आदेश जारी कर दिए थे। पिछले साल हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग तथा मौलिक शिक्षा विभाग की संयुक्त टीम ने संदिग्ध रिपोर्ट वाले शिक्षकों की फिजिकल वैरिफिकेशन की। शिकंजा कसता देखकर 91 शिक्षक जांच में शामिल नहीं हुए।