मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पहली बारिश में खुली विकास कार्यों की पोल

07:10 AM Jul 07, 2024 IST

डबवाली, 6 जुलाई (निस)
मानसून की पहली बारिश में शनिवार को शहर में आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। बरसात के पानी ने जन स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग व नगर परिषद, घरेलू गैस पाइप लाइन कार्य के विकास कार्यों की पोल खोल कर रख दी। 40 एमएम बरसात से शहर के विभिन्न हिस्सों में जलभराव हो गया। जन स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा वाटर सप्लाई की डाली पाइप के गड्ढों की काफी जगह मिट्टी धंसने से मलोट रोड, एनएच-9, वैष्णो मन्दिर रोड, दुर्गा मन्दिर सहित करीब 8-9 स्थानों पर कारें, स्कूल बस व अन्य व्हीकल फंस गये। प्रेम नगर में वाटर पाइप के इलावा घरेलू गैस लाइन के गड्डों ने लोगों को मुश्किल में डाले रखा। लोगों को अपने व्हीकल निकालने के लिए जेसीबी व क्रेन आदि का सहारा लेना पड़ा। रेलवे अंडरपास में पानी भरने से आवाजाही ठप हो गयी। शहर के सिल्वर जुबली चौक, सिरसा रोड, मलोट रोड, मुख्य बाज़ार, कॉलोनी रोड क्षेत्र में बरसात के पानी ने खूब कहर मचाया।

Advertisement

Advertisement