मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जनता ने फर्ज निभाया, अब मेरा दायित्व शुरू : अनिल यादव

10:42 AM Oct 12, 2024 IST
रेवाड़ी के कोसली स्थित बाबा मुक्तेश्वपुरी धाम में माथा टेकने पहुंचे विधायक अनिल यादव। -हप्र

रेवाड़ी, 11 अक्तूबर (हप्र)
कोसली से पहली बार विधायक चुने गए अनिल यादव डहीना ने शुक्रवार को बाबा मुक्तेश्वरपुरी मठ धाम में माथा टेका और बाबा की प्रतिमा पर चादर चढ़ाकर आशीर्वाद लिया। उनके साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता वीर कुमार यादव भी रहे।
पत्रकारों से बातचीत में अनिल यादव ने कहा कि जनता ने जो उम्मीदें उनसे लगाई हैं, वे उन्हें पूरा करने का प्रयास करेंगे। कोसली के व्यापारी, किसानों आदि की समस्याओं का उन्हें भान है। उनके समाधान के प्रयास किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा के इतिहास में यह पहला मौका है, जब भाजपा ने हैट्रिक लगाते हुए तीसरी बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई है। उन्होंने कहा कि वे पहली बार चुनाव मैदान में उतरे और जनता ने पूरा आशीर्वाद देकर उन्हें विधानसभा में भेजा है। जनता ने अपना दायित्व पूरा किया है, अब उनका दायित्व जनता की आकांक्षाओं पर खरा उतरना है। इस मौके पर उनके साथ सरपंच मास्टर रामकिशन, जिला पार्षद जीवन हितैषी, चेयरमैन दुष्यंत कुमार, कपिल यादव, रमेश शर्मा, सुरेन्द्र, जिला परिषद के पूर्व उपप्रधान जगफूल यादव, संजय व अनिल पंच उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement