For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

जनता ने सेवा भावना को देखकर प्रतिनिधि चुना, निराश नहीं होने दूंगा

07:31 AM Nov 22, 2024 IST
जनता ने सेवा भावना को देखकर प्रतिनिधि चुना  निराश नहीं होने दूंगा
गन्नौर हलके में बृहस्पतिवार को धन्यवादी दौरे में ग्रामीणों को संबोधित करते विधायक देवेंद्र कादियान।-हप्र
Advertisement

गन्नौर (सोनीपत), 21 नवंबर (हप्र)
गन्नौर से विधायक देवेंद्र कादियान ने कहा कि वह 36 बिरादरी के सहयोग का कर्ज क्षेत्र में विकास कार्य व मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराकर उतारेंगे। उनका राजनीति में आने का मकसद जनता की सेवा करना है न की अपने स्वार्थों की पूर्ति करना। उन्होंने कहा कि जनता ने उनकी सेवा भावना को देखकर अपना प्रतिनिधि चुना है, निराश नहीं होने दूंगा। ये बातें कादियान ने बृहस्पतिवार को हलके के गांव जाहरी, उल्देपुर, ठरु व सांदल खुर्द में अपनी धन्यवादी यात्रा के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान लोगों की समस्याओं को सुनते हुए विधायक ने कहा कि सभी का प्राथमिकता से समाधान कराया जाएगा। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं। कादियान ने कहा कि गन्नौर की जनता ने मुझे विधायक बनाया है, इसके लिए वो जनता के आभारी रहेंगे और विधानसभा में इलाके की जोर-शोर से पैरवी करेंगे। चुनावों के समय उन्होंने जनता से वादा किया था कि विधायक बनने के बाद क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करवाया जाएगा। आपने जिस तरह मेरा साथ दिया है अगले 5 वर्षों तक आपको निराश नहीं होने दूंगा। लोगों द्वारा जिन विकास कार्यों को करवाने की मांग की जा रही है, उनके जल्द ही एस्टीमेट तैयार करवा कर पूरा कराया जाएगा।
इस अवसर पर नायब तहसीलदार गजे सिंह, बीडीपीओ अंकुर, एसडीओ प्रदीप, जाहरी सरपंच विनोद, उल्देपुर सरपंच संदीप, ठरू सरपंच नीरज, सांदल खुर्द सरपंच रविंद्र, पूर्व सरपंच नरेश आदि भी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement