For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana News : खरखौदा में खुली अटल कैंटीन, 10 रुपये में मिलेगा शुद्ध भोजन

07:32 AM Nov 22, 2024 IST
haryana news   खरखौदा में खुली अटल कैंटीन  10 रुपये में मिलेगा शुद्ध भोजन
खरखौदा में बृहस्पतिवार को अटल कैंटीन का शुभारंभ करते विधायक पवन खरखौदा। साथ हैं जिला परिषद की चेयरपर्सन मोनिका दहिया।-हप्र
Advertisement

खरखौदा (सोनीपत), 21 नवंबर (हप्र)
अनाज मंडी में फसल लेकर आने वाले किसानों और यहां कार्यरत मजदूरों की सहायता के लिए ‘अटल कैंटीन’ खोली गई है। कैंटीन में महज 10 रुपये में भरपेट भोजन मिलेगा। कैंटीन का शुभारंभ बृहस्पतिवार को विधायक पवन खरखौदा ने किया। पहले दिन कैंटीन में 450 कूपन काटे गए यानी 450 लोगों ने विभिन्न व्यंजनों का स्वाद चखा। विशेष बात यह रही कि विधायक ने भी किसानों के साथ बैठकर कैंटीन के व्यंजनों का स्वाद चखा।
विधायक पवन खरखौदा के प्रयासों से बृहस्पतिवार को खरखौदा अनाज मंडी में अटल कैंटीन की शुरुआत हो गई।
विधायक ने कहा कि आज किसानों और मंडी में कार्यरत मजूदरों की मांग पूरी की है। अनाज मंडी में अटल कैंटीन की शुरुआत होने से किसानों व मजदूरों को 10 रुपये में शुद्ध भोजन मिल सकेगा। 10 रुपये में किसानों और मजदूरों की थाली में चार रोटी, दो सब्जी व चावल उपलब्ध कराए जा रहे हैं। जबकि लस्सी के लिए अलग से रेट निर्धारित किए गए हैं।

Advertisement

महिलाओं के हाथ पूरा जिम्मा

कैंटीन में सारा खाना महिलाएं अपने हाथों से तैयार करेंगी। घर जैसे खाने की अनुभूति के लिए मसाले का कम प्रयोग किया जाएगा। योजना के तहत कैंटीन में जो शुद्ध एवं पौष्टिक भोजन तैयार किया जाएगा। किसानों और यहां कार्यरत मजदूरों को महज 10 रुपये में भरपेट खाना मिल सकेगा। इस मौके पर जिला परिषद की चेयरपर्सन मोनिका दहिया, राजबीर दहिया, अनाज मंडी के प्रधान नरेश सिसाना, मार्केट कमेटी के सचिव सुरेश खोखर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

किसानों के लिए चलाई अनेक योजनाएं

विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार किसान व मजदूरों सहित सभी वर्गों के विकास करने के लिए हमेशा तत्पर रहती है। हरियाणा सरकार देश में सबसे अधिक फसलों को एमएसपी पर खरीद रही है, ताकि किसानों के लाभ को बढ़ाया जा सके। सरकार ने किसानों के हित में अनेक योजनाएं चलाई हैं, जिनका लाभ आज सीधे किसानों को मिल रहा है। विधायक ने अनाज मंडी का दौरा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंडी में आने वाले किसानों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाएं, ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने किसानों से बातचीत की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि फसल खरीद के बाद फसल का उठान भी तुरंत करवाएं, ताकि किसान आसानी से अपनी फसल लेकर मंडी में आ सके।

Advertisement

Advertisement
Advertisement