मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अखिल भारतीय किसान सभा का धरना 845वें दिन भी जारी

09:27 AM Aug 15, 2024 IST
नरवाना में अखिल भारतीय किसान सभा के धरने के दौरान किसान। -निस

नरवाना, 14 अगस्त (निस)
अखिल भारतीय किसान सभा का धरना आज 845वें दिन लगातार जारी रहा। आज के धरने की अध्यक्षता गमदूर गुरथली ने की व मंच संचालन महेंद्र बद्दोवाल ने किया। धरनास्थल पर आज धरना कमेटी की बैठक हुई जिसमें चर्चा हुई कि किसानों की फसलों में नकली बीज, दवाई व पेस्टीसाइड की वजह से लगातार खराब हो रही है और किसानों को भारी नुक़सान झेलना पड़ता है। कपास की फसल लगातार पिछले तीन-चार सालों से खराब हो रही है, कपास का रकबा भी पिछले वर्षों की बजाए घटा है, इसके पीछे एक बड़ा कारण नकली बीज व दवाइयां है। पहले कृषि विश्वविद्यालय द्वारा पर प्रत्येक वर्ष नये बीजों की किस्में तैयार की जाती थी, परन्तु पिछले कुछ वर्षों से कृषि विश्वविद्यालय ने यह काम बंद कर दिया है। खाद, बीज, दवाई की कंपनियों पर अमेरिका की कंपनियों का कब्जा हो चुका है।
इसके अलावा सरकार किसानों को तरह तरह की घोषणाएं कर के बहकाने की कोशिश कर रही है। स्थानीय विधायक भी लगातार किसानों के साथ वादाखिलाफी कर रहा है। कल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर किसान धरने की तरफ से तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। इसके बाद कलायत में किसान चौक के उद्घाटन में किसानों की हिस्सेदारी की जाएगी। मीटिंग में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि आने वाली 22अगस्त को लंबित किसानों की मांगों को लेकर स्थानीय विधायक के कार्यालय पर दो दिवसीय पड़ाव डाला जाएगा।

Advertisement

Advertisement