मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

विश्वविद्यालयों के भविष्य पर निर्भर है मानवता की प्रगति : प्रो. वेद प्रकाश

08:28 AM Sep 27, 2023 IST
मदवि में राष्ट्रीय संगोष्ठी का दीप जलाकर शुभारंभ करते यूजीसी के पूर्व अध्यक्ष प्रो. वेद प्रकाश। साथ हैं मदवि कुलपति प्रो. राजवीर सिंह, डीएलसी सुपवा कुलपति गजेन्द्र चौहान, आईजीयू, रेवाड़ी के कुलपति प्रो. जेपी यादव। -हप्र

रोहतक, 26 सितंबर (हप्र)
विश्वविद्यालयों के भविष्य पर मानवता की प्रगति निर्भर है। भविष्य के विश्वविद्यालयों को समाज-राष्ट्र की उन्नति के साथ सामाजिक-आर्थिक-स्वास्थ्य संबंधित, वैज्ञानिक समस्याओं के निराकरण के लिए कार्य करना होगा, ज्ञान के नये क्षितिज तय करने होंगे, प्रतिभाशाली कार्मिक तैयार करने होंगे, मानव कल्याण उन्मुख होना होगा। ये विचार विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के पूर्व अध्यक्ष प्रो. वेद प्रकाश ने आज महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के टैगोर सभागार में-फ्यूचर यूनिवर्सिटीज विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किये।
संगोष्ठी में मदवि की प्रथम महिला डा. शरणजीत कौर, डीएलसी सुपवा कुलपति गजेन्द्र चौहान, आईजीयू, रेवाड़ी के कुलपति प्रो. जेपी यादव, रजिस्ट्रार प्रो. गुलशन लाल तनेजा, फैकल्टी के डीन, विभागाध्यक्ष, प्राध्यापकगण, संबद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्य एवं निदेशक तथा प्राध्यापक, एमडीयू के शोधार्थी उपस्थित रहे। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि भविष्योन्मुखी शिक्षा के लिए एमडीयू में टास्क फोर्स बनाया जाएगा। कार्यक्रम के प्रारंभ में निदेशक इंटर्नल क्वालिटी एस्युरेंस सैल प्रो. बी. नरसिम्हन ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने मुख्यातिथि डा. वेद प्रकाश का परिचय दिया। आभार प्रदर्शन डीन, एकेडमिक एफेयर्स प्रो. सुरेन्द्र कुमार ने किया। कार्यक्रम में मंच संचालन इमसॉर की प्रोफेसर डा. दिव्या मल्हान ने किया।

Advertisement

Advertisement