For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बेमौसम बारिश से हुए फसल खराबे की स्पेशल गिरदावरी हो : हुड्डा

09:06 AM Jan 13, 2025 IST
बेमौसम बारिश से हुए फसल खराबे की स्पेशल गिरदावरी हो   हुड्डा
रोहतक के डी पार्क के निकट अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा। -हप्र
Advertisement

रोहतक, 12 जनवरी (निस)
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि बेमौसम बारिश से बड़े पैमाने पर फसल खराबा हुआ है। नहर टूटने, बारिश होने से काफी नुकसान हुआ है। सरकार को तुरंत स्पेशल गिरदावरी करानी चाहिए, ताकि किसानों को समय से मुआवजा मिल सके। उन्होंने बताया कि कई गांव के किसान उनसे मिले जिनकी काफी जमीन खराब हो गयी। रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिह हुड्डा अपनी आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
प्रदेश की बदहाल कानून-व्यवस्था के सवाल पर जवाब देते हुए भूपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। जब तक कानून-व्यवस्था दुरुस्त नहीं होगी, तब तक प्रदेश का विकास नहीं हो सकता। बेरोजगारी, बदहाल कानून-व्यवस्था के कारण ही नशे की समस्या पूरे प्रदेश में फैल चुकी है। पंजाब से ज्यादा युवाओं की नशे से मृत्यु होने की खबरें सबके सामने हैं। पूर्व मुख्यमंत्री व केन्द्रीय मंत्री मनोहरलाल खट्टर के बयान से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि मनोहर लाल खट्टर खुद एक्सीडेंटल सीएम थे। बीजेपी सरकार के पास अपनी कोई उपलब्धि नहीं है। 10 साल तक सरकार में होने के बावजूद भाजपा राज में हरियाणा प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश, रोजगार देने के मामले में निचले स्तर पर पहुंच गया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement