नये साल में भी नौकरियां छीनने का सिलसिला जारी : जयराम ठाकुर
शिमला, 1 जनवरी (हप्र)
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया कि सुक्खू सरकार ने नए साल में भी नौकरियां छीनने का सिलसिला जारी रखा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने आईजीएमसी शिमला से सैकड़ों कर्मचारियों को निकालने की योजना बनाई है। ठाकुर ने सवाल किया कि क्या सुक्खू सरकार सिर्फ लोगों की नौकरियां छीनने पर ही ध्यान केंद्रित करेगी या जनहितकारी कार्य भी करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार का काम नौकरियां देना है, न कि छीनना।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कांग्रेस नेताओं द्वारा चुनाव के समय की गईं गारंटियों का जिक्र किया, जिसमें हर साल एक लाख नौकरी देने का वादा किया गया था, लेकिन सत्ता में आते ही सरकार ने दो हजार से ज्यादा संस्थान बंद कर दिए और 15 हजार से ज्यादा लोगों को नौकरी से निकाल दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि वे जनहित के कार्यों की ओर ध्यान दें और एक कल्याणकारी राज्य की तरह काम करें।