For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

जिला उपायुक्त और एसपी गांवों में करेंगे रात्रि ठहराव

04:07 AM Jan 05, 2025 IST
जिला उपायुक्त और एसपी गांवों में करेंगे रात्रि ठहराव
नायब सिंह सैनी। एएनआई फाइल फोटो
Advertisement

चंडीगढ़, 4 जनवरी (ट्रिन्यू)
हरियाणा सरकार ने प्रदेश के सभी जिला उपायुक्तों व पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि वह एक माह में कम से कम एक बार गांवों में रात्रि ठहराव को सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री नायब सैनी की घोषणा के बाद शनिवार को सरकार ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं। अब सोमवार से अधिकारियों को अपनी कार्यशैली में बदलाव लाना होगा।

Advertisement

हरियाणा सरकार द्वारा आज जारी किए गए निर्देशानुसार सभी जिला उपायुक्तों को साप्ताहिक समन्वय बैठकें आयोजित करनी होंगी। इन बैठकों का उद्देश्य कानून एवं व्यवस्था को मजबूत करना, नशीली दवाओं के दुरुपयोग से निपटना और सकारात्मक सार्वजनिक भागीदारी को बढ़ावा देना है, जिसमें पुलिस अधीक्षक (एसपी) या पुलिस उपायुक्त (डीसीपी), उप-मंडल मजिस्ट्रेट (एसडीएम), पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) और जेल अधीक्षकों की भागीदारी शामिल होगी।

बैठकों में कानून-व्यवस्था प्रबंधन के लिए जिला प्रशासन और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के बीच संचार और तालमेल को बढ़ाना है। वह नशीली दवाओं की तस्करी और सेवन को रोकने, सार्वजनिक शिकायतों के समाधान में तेजी लाने और सार्वजनिक सेवा वितरण में सुधार करने के लिए रणनीति की समीक्षा और परिशोधन पर भी ध्यान केंद्रित करेंगे। उपायुक्तों को इन बैठकों की रिपोर्ट मुख्य सचिव कार्यालय को भेजनी होगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement