समाधान शिविर में आमजन की समस्याओं का किया निपटारा
भिवानी, 25 अक्तूबर (हप्र)
नगर परिषद कार्यालय में शुक्रवार को आयोजित समाधान शिविर में एडीसी एवं डीएमसी हर्षित कुमार ने लोगों की प्रॉपर्टी आईडी से संबंधित समस्याएं सुनी।
समाधान शिविर में कुल चार शिकायतें प्राप्त हुई, जिनका हाथों-हाथ निपटारा कर दिया गया। उन्होंने शिकायतों के समाधान के लिए संबंधित कर्मचारियों को जरूरी निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देश पर प्रत्येक कार्य दिवस में समाधान शिविर का आयोजन करके लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं का शीघ्र समाधान किया जा रहा है। जिस भी प्रॉपर्टी आईडी में नाम की गलती है उसे मौके पर ठीक किया जा रहा है।
इस दौरान एडीसी ने कार्य में कोताही बरतने वाले जेई को सख्त निर्देश दिए कि आमजन की समस्या का तुरंत समाधान किया जाए अन्यथा उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।