100 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ा 1509, 1692 व 1847 किस्मों के धान का भाव
पानीपत, 13 अक्तूबर (हप्र)
पानीपत अनाज मंडी में रोजाना धान की आवक तेज होती जा रही है। मंडी में अभी 1509, 1692 व 1847 किस्मों के धान सहित पीआर धान की आवक हो रही है। 1509, 1692 व 1847 किस्मों के धान को प्राइवेट मिलर द्वारा और पीआर धान को सरकारी एजेंसी हैफेड व हरियाणा वेयर हाउस द्वारा खरीदा जा रहा है। हालांकि अनाज मंडी में लिफ्टिंग को लेकर रविवार को पीआर धान की खरीद नहीं हुई। वहीं 1509, 1692 व 1847 किस्मों के धान का भाव करीब 100 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ा है लेकिन यह पिछले साल के मुकाबले अभी भी करीब 600-700 रूपये प्रति क्विंटल कम है। 1509 व 1692 किस्मों के धान का भाव पहले 2750 रूपये प्रति क्विंटल तक चल रहा था लेकिन शनिवार से यह बढकर 2850 रुपये हो गया और रविवार को भी करीब सात हजार क्विंटल इस किस्म के धान की बढे हुए भाव पर ही खरीद हुई है। वहीं 1847 किस्म के धान का भाव पहले 2400 से 2550 रुपये प्रति क्विंटल चल रहा था और वह भी अब बढ़कर 2650 रुपये तक हो गया है। अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान दिनेश भौक्कर ने भाव पिछले साल के मुकाबले अभी भी काफी कम है।