‘शहीद’ की प्रस्तुति से मोहा दर्शकों का मन
कुरुक्षेत्र, 4 दिसंबर (हप्र)
हरियाणा कला परिषद द्वारा 1857 में शहीद हुए शामड़ी गांव के नंबरदारों के शहीदी दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें कलाकारों ने नाटक ‘शहीद’ प्रस्तुत कर शहीद नम्बरदारों को श्रद्धांजलि दी। सोनीपत के गांव शामड़ी की शहीद नम्बरदार समिति द्वारा आयोजित शहीदी दिवस कार्यक्रम में शहीद भगत सिंह के पौत्र सरदार यादवेंद्र सिंह संधू, पंचायत मंत्री कृष्णलाल पंवार, पर्यटन मंत्री डाॅ. अरविंद शर्मा, गन्नौर विधायक देवेंद्र कादियान, बरोदा विधायक इंदूराज नरवाल अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर हरियाणा कला परिषद द्वारा नाटक शहीद की दमदार प्रस्तुति की गई। इसमें 1857 में शामड़ी गांव के ग्यारह नम्बरदारों के बलिदान की गौरव गाथा को मंचित किया गया। नाटक में दिखाया गया कि अंग्रेजी हुकूमत द्वारा अम्बाला से रोहतक असला ले जाते हुए शामड़ी गांव के लोगों ने उनका असला लूट लिया था। इसके कारण अंग्रेजों ने गांव के ग्यारह नम्बरदारों को बंदी बना लिया था। 3 दिसंबर, 1857 को ग्यारह नम्बरदारों को फांसी की सजा दी गई और रोहतक ले जाकर पेड़ों पर लटका दिया गया था।
पंचायत मंत्री कृष्णलाल पंवार ने सभी को संबोधित करते हुए महान शहीदों को अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये तथा हरियाणा कला परिषद की ओर से विकास शर्मा व नाटक प्रस्तुत करने वाले कलाकारों को सम्मानित किया गया।