मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

‘गरीबों को मिलेगी छत और हर हाथ को काम’

06:54 AM Feb 21, 2024 IST
Advertisement

दिनेश भारद्वाज/ ट्रिन्यू
चंडीगढ़, 20 फरवरी
हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र मंगलवार को राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ। अभिभाषण के जरिये राज्यपाल ने जहां मनोहर सरकार की लगभग नौ वर्षों की उपलब्धियां रखी, वहीं सरकार का भविष्य का रोडमैप भी पेश किया। गरीब परिवारों को छत और हर हाथ को काम देना सरकार के एजेंडे में टॉप पर है। केंद्र की योजनाओं से इतर हरियाणा ने भी स्वरोजगार के लिए कई नयी योजनाओं की शुरुआत की है। अगले सालभर में 60 हजार सरकारी पदों पर भर्ती करने का लक्ष्य है। वहीं प्राइवेट सेक्टर में भी रोजगार के नये अवसर पैदा किए जाएंगे और विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के तहत नागरिकों को बैंकों से ऋण मुहैया करवाया जाएगा। प्रदेश सरकार अपने अभी तक के कार्यकाल में 1 लाख 10 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी दे चुकी है। ग्रुप-डी और ग्रुप-सी के पदों पर इंटरव्यू सिस्टम खत्म किया है। कौशल विकास पर जोर है। अभिभाषण में राज्यपाल ने राष्ट्रीय उपलब्धियों को भी शामिल किया। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण, चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग, आदित्य एल-1 और जी-20 शिखर सम्मेलन को प्रमुखता से उठाया।
राज्यपाल ने बताया कि ‘हॉउसिंग फॉर ऑल’ योजना के तहत गरीब परिवारों को प्लॉट और फ्लैट दिए जाएंगे। ‘मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना’ पोर्टल पर अभी तक 2 लाख 90 हजार लोग प्लॉट व फ्लैट के लिए पंजीकरण करवा चुके हैं। वहीं, 1 लाख 80 हजार रुपये तक सालाना आय वाले सभी परिवारों को आयुष्मान भारत-हरियाणा योजना में कवर किया गया। जबकि, 1 लाख 80 हजार से 3 लाख रुपये सालाना आय वाले परिवारों को ‘चिरायु’ योजना में कवर किया जाएगा। उन्हें भी 5 लाख तक मुफ्त उपचार की सुविधा मिलेगी। राज्यपाल ने कहा कि ‘आधार’ से अलग हरियाणा द्वारा शुरू किए गए परिवार पहचान-पत्र (पीपीपी) ने हरियाणा को नयी पहचान दी है। 71 लाख 42 हजार परिवार अभी तक पीपीपी में पंजीकृत हो चुके हैं। मुख्यमंत्री द्वारा पिछले साल शुरू किए गए ‘जनसंवाद’ कार्यक्रम की भी राज्यपाल ने प्रशंसा की।

Advertisement
Advertisement
Advertisement