For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

रोबोटिक सर्जरी की उन्नति से गरीबों को फायदा

11:12 AM Jan 21, 2024 IST
रोबोटिक सर्जरी की उन्नति से गरीबों को फायदा
गुरुग्राम में शनिवार को राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय रोबोटिक सर्जरी से संबंधित मशीन के बारे में जानकारी लेते हुए। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 20 जनवरी (हप्र)
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि रोबोटिक सर्जरी मरीज व डॉक्टर दोनों के लिए किफायती है। ऐसे में हमें इस क्षेत्र में और अधिक नवाचार करने होंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा में रोबोटिक क्षेत्र को प्रोत्साहित करने के लिए हर संभव मदद की जाएगी। राज्यपाल शनिवार को लीला एंबियंस में आयोजित फर्स्ट ग्लोबल एसएस इन्नोवेशन मल्टी स्पेशलिटी रोबोटिक सर्जरी काॅन्फ्रेंस के समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे।
राज्यपाल ने कहा कि रोबोटिक सर्जरी, जिसे रोबोट-असिस्टेड सर्जरी के रूप में भी जाना जाता है, चिकित्सा प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अत्याधुनिक प्रगति का प्रतिनिधित्व करती है। देश में स्वास्थ्य क्षेत्र में रोबोटिक सर्जरी की उन्नति से निश्चित रूप से गरीब तबके को बड़ा फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की दूरदृष्टिता के चलते आज भारत स्वास्थ्य के क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो रहा है। स्वस्थ भारत की दिशा में ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम ने न केवल भारत को एक वैश्विक विनिर्माण केंद्र में बदल दिया है, बल्कि यह पहल वास्तव में चिकित्सा उपकरण क्षेत्र के लिए गेम-चेंजर रही है। स्वदेशी विनिर्माण और नवाचार को बढ़ावा देकर, हमने न केवल आयात पर अपनी निर्भरता कम की है, बल्कि गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य देखभाल को अधिक सुलभ और किफायती भी बनाया है। उन्होंने स्वास्थ्य क्षेत्र में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में परिवर्तनकारी यात्रा का उल्लेख करते हुए कहा कि हरियाणा प्रदेश में एक निश्चित आय सीमा से नीचे के परिवारों के लिए मुफ्त ओपीडी उपचार और दवाएं प्रदान करने वाली चिरायु योजना जैसी पहल ने दस लाख से अधिक रोगियों की सेवा की है। कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और जनजातीय मामलों की राज्य मंत्री डॉ भारती प्रवीण कुमार का रिकार्डेड मैसेज भी दिखाया गया। जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत, ई संजीविनी जैसी प्रमुख योजनाओं की उपलब्धियों से अवगत कराया। इस अवसर पर डॉ सुधीर पी श्रीवास्तव, डॉ हुसेम बालखि, इसरो के पूर्व निदेशक डॉ मायलस्वामी अन्नादुरई, डॉ फ्रैंक वोन प्रैट सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement