मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

‘हम तो ऐसे ही हैं’ नाटक ने बयां किया रंगकर्मी का दर्द

07:59 AM Mar 29, 2024 IST
रेवाड़ी में बृहस्पतिवार को नाटक का मंचन करते कलाकार। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 28 मार्च (हप्र)
भरतमुनि कला केंद्र द्वारा विश्व रंगमंच दिवस पर शहर के बाल भवन में तीन दिवसीय हास्य नाट्य उत्सव के प्रथम दिन कलाकार के जीवन पर आधारित नाटक ‘हम तो ऐसे ही हैं’ का मंचन किया गया। मुख्य अतिथि उद्योगपति एमपी गोयल व विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ रंगकर्मी सतीश मस्तान, मुकेश भारद्वाज व मुकेश यादव थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ रंगकर्मी मास्टर विजय शर्मा ने की। संस्था के प्रधान मदन डागर ने कहा कि विश्व रंगमंच दिवस पर मंचित मनीष जोशी बिस्मिल द्वारा लिखित व डा. अंकुर खेर द्वारा निर्देशित ‘हम तो ऐसे ही हैं’ नाटक में एक रंगकर्मी के दर्द को दर्शाया गया है। लगभग एक घंटा चले इस नाटक ने दर्शकों को एक रंगकर्मी की मनोदशा के बारे में बखूबी बताया। इस नाटक में कशिश बत्रा, पंकज मेहंदीरत्ता, ललित वर्मा, गोविंद कौशिक, धीरज शर्मा, आर्यन, आर्व, आरती सक्सेना, मोहित, नवीन, आजाद, प्रताप ने अभिनय किया। मंच संचालन कवि सुधीर यादव ने किया। नाटक का संगीत ललित वर्मा ने दिया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement