प्रदेश की जनता बदलाव को तैयार, कुशासन से चाहती है मुक्ित : रितु फरटिया
भिवानी, 8 सितंबर (हप्र)
युवा कांग्रेस नेता डॉ. रितु फरटिया ने कहा कि इस बार हरियाणा की जनता पूरी तरह से बदलाव के मूड में है और जल्द से जल्द भाजपा सरकार के कुशासन से मुक्ति पाना चाहती है। आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि आपकी वोट की ताकत ही किसानों और खिलाड़ियों का शोषण करने वाली भाजपा सरकार से छुटकारा दिला सकती है। हरियाणा मांगे हिसाब कार्यक्रम के तहत डॉ. रितु फरटिया आज गांव शेरपुरा में जनसंपर्क अभियान के तहत ग्रामीणों से रूबरू हो रही थीं। उन्होंने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव की बिसात बिछ चुकी है और जनता बदलाव चाहती है, 4 अक्तूबर को हरियाणा में हर-हाल में बदलाव होगा।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस का उद्देश्य हमेशा से जनसेवा करना रहा है, जिसके चलते कांग्रेस शासनकाल में आमजन के हित की सोचकर योजनाएं चलाई गईं। जिसके चलते प्रत्येक वर्ग खुशहाल था, लेकिन भाजपा सरकार पूंजीपतियों के हितों की सोचकर कार्य करती है। जिसके चलते आज प्रत्येक वर्ग अपने हितों को लेकर सड़क पर है। उन्होंने कहा कि भाजपा की जनविरोधी नीतियों के चलते प्रत्येक वर्ग में गुस्सा है तथा वे भाजपा से अपना पीछा छुड़वाना चाहते हैं। कांग्रेस सरकार बनने पर गरीब आदमी की भलाई के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं लागू की जाएंगी। कांग्रेस पार्टी ने बुढ़ापा पेंशन 6 हजार रुपए करने का वादा किया है। 300 यूनिट बिजली मुफ्त और गैस सिलेंडर 500 रुपए में मिलेगा। बीपीएल परिवारों को 100-100 गज के प्लाट दिए जाएंगे। किसानों को बिजली कनेक्शन जारी किए जाएंगे।